गोपुरम

गोपुरम या गोपुर (जिसे विमानम भी कहते हैं) प्रायः शिल्प से सज्जित एक स्मारकीय अट्टालिका होती है जो प्रायः दक्षिण भारत के मन्दिरों के द्वार पर स्थित होता है। यह हिन्दु मन्दिरों के स्थापत्य का प्रमुख अंग है।[1] ्यह ऊपर किरीट कलश से शोभायमान होता है। यह मन्दिरों की चारदीवारी में बने द्वार का काम देते हैं।[2]

मदुरई में एक गोपुरम

गोपुरमों का इतिहार आरम्भिक पल्लव वंश के निर्माणों एवं बारहवीं शताब्दी के ाण्ड्य राजवंशओं द्वारा बनवाए गए प्रधान अंगों में जाता है। इनसे मन्दिर के अंदरूनी भाग ढंक जाते हैं, क्योंकि ये प्रायः मुख्य मन्दिर से काफ़ी बडे़ होते हैं।[3] It also dominated the inner sanctum in amount of ornamentation. Often a shrine has more than one gopuram.[4]

स्थापत्य अंगसंपादित करें

चेन्नई के एक गोपुरम का दृश्य

गोपुरम अधिकतर आयताकार होते हैं, जिनके भूमि तल पर विराट काष्ठ द्वार होते हैं, जो अंदर का मार्ग प्रशस्त करते हैं, एवं खूब अलंकृत होते हैं। ऊपर का गोपुरम कई तलों में बंटा होता है, एवं ऊपर जाते जाते तंग होता जाता है। इसके सबसे ऊपर प्रायः ढोलक आकार का शिखर होता है, एवं उसके ऊपर विषम संख्या में कलश शोभा पाते हैं।[3]

गोपुरमों को शिल्प एवं चित्रकारी से अत्यधिक सजाया जाता है। यह सम हिन्दु पौराणिक चरित्र ही होते हैं। मुख्यतः वे, जो कि मन्दिर के प्रधान देवता से सम्बन्धित होते हैं।


उदाहरणसंपादित करें

श्रीरंगम के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर का गोपुरम दक्षिण भारत का सबसे ऊँचा गोपुरम है। इस गोपुरम को "राजगोपुरम" कहते हैं। यह १९६ फुट ऊँचा है ११ मंजिलों से बना है जो क्रमशः छोटे होते चले जाते हैं। इस गोपुरम के आधार का क्षेत्रफल 32500 वफ फुट है।

श्रीविल्लिपुत्तुर स्थित श्री अंदाल मन्दिर का गोपुरम तमिलनाडु का दूसरा सबसे बड़ा गोपुरम है। इसकी ऊँचाई ६० मीटर है तथा यह १३ मंजिलों वाला है। यह गोपुरम, तमिलनाडु सरकार के राज्य-प्रतीक का भाग है।

देखेंसंपादित करें

पादटिप्पणीसंपादित करें

  1. Ching, Francis D.K.; एवं अन्य (2007). ए ग्लोबल हिस्ट्री ऑफ़ आर्किटैक्चर. New York: John Wiley and Sons. पपृ॰ p. 762. ISBN 0-471-82451-3. Explicit use of et al. in: |last= (मदद)सीएस1 रखरखाव: फालतू पाठ (link)
  2. Ching, Francis D.K. (1995). A Visual Dictionary of Architecture. New York: John Wiley and Sons. पपृ॰ p. 253. ISBN 0-471-82451-3.सीएस1 रखरखाव: फालतू पाठ (link)
  3. Mitchell, George (1988). द हिन्दू Tempe. Chicago: University of Chicago Press. पपृ॰ p. 151–153. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0-266-53230-5 |isbn= के मान की जाँच करें: checksum (मदद).सीएस1 रखरखाव: फालतू पाठ (link)
  4. "gopura". Encyclopedia Britannica. अभिगमन तिथि 2008-01-20.

बाहरी कडि़यांसंपादित करें

सन्दर्भसंपादित करें

[[Category:स्थापत्य अवयव]

🔥 Top keywords: क्लियोपाट्रा ७मुंबई इंडियंससनराइजर्स हैदराबादस्वातंत्र्य वीर सावरकर (फिल्म)हिन्दीहनुमान चालीसाखाटूश्यामजीमुखपृष्ठविशेष:खोजसट्टाजय श्री रामभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशहोलीसूर्यकुमार यादवइंस्टाग्रामराम मंदिर, अयोध्याफेसबुकराम चरण (अभिनेता)अरविंद केजरीवालभारत का संविधानगायत्री मन्त्रश्रीमद्भगवद्गीताहिन्दी की गिनतीकरॐ नमः शिवायमहेंद्र सिंह धोनीभीमराव आम्बेडकरविनायक दामोदर सावरकरतेरी बातों में ऐसा उलझा जियाअटल बिहारी वाजपेयीरोहित शर्माउत्तर प्रदेशभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीलोक सभाविराट कोहलीभारतीय आम चुनाव, 2024भारतइंडियन प्रीमियर लीगभारत तिब्बत सीमा पुलिसयूट्यूबरामरुचि वीराराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमबिहारआकाश अम्बानीउत्तर प्रदेश के ज़िलेअभिषेक शर्मामहात्मा गांधीभोपाल गैस काण्डसोनम वांगचुकआदर्श चुनाव आचार संहितानरेन्द्र मोदीराजस्थानबिहार के जिलेअनुवादहनुमानराधा कृष्ण (धारावाहिक)कलानिधि मारनभारत का ध्वजपप्पू यादवनवरोहणकंगना राणावतरामायणदैनिक जागरणतारक मेहता का उल्टा चश्मासुहाग रातशिवम दुबेशिवमेंहदीपुर बालाजीवर्णमालामहाभारतश्री संकटनाशनं गणेश स्तोत्रअशोकसंत तुकारामसनम तेरी कसम (2016 फ़िल्म)छत्तीसगढ़गौतम बुद्धद्वादश ज्योतिर्लिंगप्रेमानंद महाराजप्रवर्तन निदेशालयरासायनिक तत्वों की सूचीकबीरकृष्णसंज्ञा और उसके भेदट्रेविस हेडमानव लिंग का आकारप्रेम मन्दिरभारत माता की जयबड़े मियाँ छोटे मियाँलोक प्रशासनराजस्थान के जिलेआत्महत्या के तरीकेरविन्द्र सिंह भाटीजियो सिनेमाभारत के राजनीतिक दलों की सूचीराशियाँमध्य प्रदेशयम द्वितीयागणेश